Menu
blogid : 1060 postid : 785356

आपकी राय -एक नए ब्लॉग मंच के लिए!कृपया अपना विचार जरूर दे!

मेरा मन !
मेरा मन !
  • 31 Posts
  • 94 Comments

आदरनिये रचनाकार मित्रो ,
आप सब का हार्दिक अभिनंदन!

मैं बहुत दिनों से ब्लॉग लेखन में रूचि लेता रहा हु,बहुत से मंच का अवलोकन करता रहता हु!बहुत सरे नए रचनाकारों और उनकी रचनाओ को देखता रहा हु!कितने तो ेऐसे है जिनकी रचनाये हिंदी के स्थापित एवं नामचीन कहे जाने वाले रचनाकारों से बहुत ही अच्छी और सार्थक है!लेकिन न तो उन्हें पहचान मिल पाती है और न ही मूल्य!क्युकी उनका कोई गॉडफादर नहीं होता!और कोई ेऐसा मंच भी हिंदी साहित्य में उपलब्ध नहीं है जो उनकी रचनात्मकता को पुरस्कृत कर उनका उत्साह्बर्धन करे!

इन्ही सब पर विचार करने से मुझे महसूस हुआ की एक ेऐसे ब्लॉग मंच की सुरुवात की जाये जहाँ ेऐसे नए रचनाकारों को उत्साहित किया जा सके !मैं चाहता हु की हिंदी साहित्य को समृद्ध करने का एक अच्छा मंच साबित हो!और रचनाकारों को भी उनकी रचनाओ का मूल्य प्राप्त हो!

मैंने इसके लिए जो कुछ सोच रखा है उसे आपके सामने रख रहा हु, और आपके सुझाव ेएवं सहयोग की अभिलाषा रखता हु,-
१. ब्लॉग अलग अलग बिधाओ में बिभक्त होगा!
२. चुनी हुयी प्रकाशित रचनाये ब्लॉग की सम्पति होगी!
३. मासिक एवं वार्षिक आधार पर हर बिधाओ की सर्वश्रेष्ठ रचनाओ को पुरस्कृत किया जायेगा
मासिक पुरस्कार ५००००,एवं वार्षिक पुरस्कार २०००००,१०००००,५००००,एवं १० सान्तवना पुरस्कार २०००० प्रति व्यक्ति होगी!
मुझे आशा है की ये मंच हिंदी साहित्य एवं उसके लेखको के लिए अच्छा मंच साबित होगा!
आपलोगो से सग्रह निवेदन है अपना अमूल्य मार्गदर्सन एवं सुझाव प्रदान करे!जो लोग ब्लॉग मंच में साझेदार बनने या सहयोग करने के इच्छुक हो कृपया मेरे ईमेल पर संपर्क करे!
आदरनिये bhagwandassmendiratta साहब अपनी राय रखने के लिए धन्यवाद!

आपका प्रश्न बहुत ही उचित है अतः उसका जवाब दे रहा हु,आशा है आप संतुष्ट होंगे-

मैं ऐसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह नहीं अपितु एक ट्रस्ट की तरह संचालित करना चाहता हु,जिसमे सभी लोगो की राय सामान होगी और उदेस्य सिर्फ हिंदी साहित्य का सर्वांगीण विकाश एवं नए साहित्यकारों को उचित संरख्शन और सम्मान प्रदान करना होगा!

संस्था अपनी आर्थिक जरुरतो की पूर्ति सदस्यता शुल्क एवं अन्य तरीको से पूर्ण करेगी जिसपर निर्णय बाद में लिया जा सकता है!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh